आपदाओं से निपटने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अध्यापकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन  में  जिला के सभी अध्यापकों को आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
जिला सोलन के सभी 200 विद्यालय के अध्यापकों को यह प्रशिक्षण  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन में दिया जा रहा है ।जिसके तहत अध्यापकों और बच्चो को आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अनुदान राशि के बाद इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन डाइट सोलन में किया जा रहा है । किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

अधिक जानकारी देते हुए डाइट सोलन के प्रधानाचार्य डॉ शिव कुमार ने बताया की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अनुदान राशि के द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला सोलन के प्राथमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 200 अध्यापक भाग ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने का उनका उद्देश्य आपदाओं पर नियंत्रण करने के तरीकों का प्रशिक्षण बच्चों और अध्यापकों का देना है।।