मुहिम को बदनाम करने के लिए विरोधियों के कुछ शरारती तत्व दुष्प्रचार कर रहे
पूर्व विधायक अजय महाजन ने शहर के वार्ड नम्बर 2 में डोर टू डोर प्रचार के दौरान लोगों से समर्थन मांगा।इस दौरान पूर्व विधायक अजय महाजन ने शरारती तत्वों द्वारा उनके द्वारा चलाई गई मुहिम को बदनाम किए जाने व लोगों में गलत संदेश दिए को लेकर प्रेसवार्ता की ।
अजय महाजन ने कहा कि उनके द्वारा चलाई जा रही मुहिम “बायो डैटा दो और नोकरी लो” तथा “आइडिया दस लाख का” से विरोधी बौखला गए है तथा उनकी मुहिम को बदनाम करने के लिए विरोधियों के कुछ शरारती तत्व दुष्प्रचार कर रहे है। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर अभियान के दोरान उन्हें लोगों से ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग उनको बदनाम करने के लिए “बायो डैटा दो और नोकरी लो” के लिए आवेदन के बदले एक हजार रुपये तथा “आइडिया दस लाख का” के लिए 3300 रुपये जमा करवाने के लिए बोल रहे है।
महाजन ने कहा कि उन्होंने लोगों को रोजगार देने के लिए निशुल्क आवेदन की मुहिम चलाई है जबकि क्षेत्र में कुछ ठग आवेदन के बदले पैसे मांग रहे है। महाजन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति लोगों से आवेदन के लिए पैसे की मांग करता है तो उसकी सूचना उनको या पुलिस को दे।