टीवी को खत्म करने के लिए जिला को मिला चलता फिरता अस्पताल

 

टीवी को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य को लेकर जिला सोलन में अब मोबाइल वैन की शुरुआत हो गई है जिसके चलते अब गांव स्तर पर टीवी की जांच की जाएगी और लोगों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी
प्रदेश में अब क्षय रोगियों को पहली बार चलते-फिरते अस्पताल में इलाज की सुविधा मिल रही है इस चलती फिरती मोबाइल वैन  की सुविधा टीवी रोगियों को मिलेगी प्रदेश के जिला सोलन में मोबाइल बैन की शुरुआत कर दी गई है जिसके चलते दुर्गम क्षेत्र में भी टीवी रोगियों की आसानी से पहचान हो सकेगी

डॉक्टर अजय गौतम का कहना है कि जिला में इस समय 950 मरीज टीवी की दवाई खा रहे हैं डॉ अजय का कहना है कि मोबाइल वैन की सुविधा मिलने से जिला के दुर्गम क्षेत्र में भी अब टीवी की टेस्टिंग और टीवी मरीजों की पहचान की जा रही है मोबाइल वैन की सुविधा मरीजों को मिलनी शुरू हो गई है इस वैन  में आधुनिक लैब की स्थापना की गई है।