लोग महंगे पेट्रोल और डीज़ल से परेशान है। भले ही ईंधन के दाम कुछ कम भी हुए हो, परन्तु बहुत ज्यादा दाम पढ़कर थोड़े से कम होने तो सस्ता हो जाना नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में लोग पेट्रोल और डीज़ल के स्थान पर अपनी अपनी गाडी में CNG Kit का इस्तेमाल करने का विचार बना रहे हैं।
पूरे देश में लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल और डीज़ल के स्थान पर सीएनजी किट के अलावा EV HyBrid kit की भी लगवाना शुरू कर देंगे। भारत सरकार के उद्योग विभाग ने इसके लिए पॉलिसी ड्राफ्टिंग शुरू कर दी है।
केवल पेट्रोल और डीजल ही नहीं बल्कि सीएनजी भी थोड़ा महंगा जो गया है और भविष्य में और महंगे होने की पूरी संभावना है। ऐसे में लोग EV HyBrid kit इस्तेमाल करने का विचार बना रहे हैं। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ-साथ एक बैटरी पावर भी फिट किया जायेगा, जो आपकी गाड़ी चलाने के साथ-साथ चार्ज होगी और उस चार्ज हुए बैटरी (Battery) से गाड़ियां ज्यादा बढ़िया पिक अप और कम इंधन में ज्यादा माइलेज देगी।
बताया गया है की इस किट को लगवाने के बाद से आपका पेट्रोल इंजन कम से कम 30 से 35% ज्यादा माइलेज देने लगेगा। अब आपको इसकी कीमत जान्ने की उत्सुकता हो रही होगी। इसकी कीमत लगभग 70000 रुपया के आसपास होगी, जिसमें की बैटरी चार्ज होने के बाद अगर केवल बैटरी से गाड़ी चलाना चाहते हैं, तो 60 से 70 किलोमीटर तक गाड़ी केवल बैटरी मोड पर चलेगी और जब बैटरी खत्म हो जाएगी तब अपने आप पेट्रोल इंजन से गाड़ी चलने लगेगी, इस वक़्त बैटरी चार्ज होते रहेगी। फिर आप पुनः बैटरी से गाडी चला पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं की गाड़ी के स्टार्ट करने के वक़्त सबसे ज्यादा इंधन खर्च होता है और वही गाड़ियों को ब्रेक लगाके फिर से दोबारा पिकअप में लाने के दौरान भी बहुत ज्यादा पेट्रोल खर्च होता है। ऐसी स्थिति में यह किट आपकी गाड़ी के पेट्रोल को बर्बाद होने से बचाएगी और उस वक्त पर बैटरी खुद गाड़ी को पावर देने का काम करेगी।
सबसे अच्छी बात यह बताई गई है की यह किट (EV Hybrid Kit) किसी भी तरह से इंधन के ऊपर नहीं बनाया गया है। मतलब गाड़ी किसी भी इंधन पर चलती हो, उसमें यह कीट इंस्टॉल किया जा सकेगा और इंधन के माइलेज को बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा क्त पड़ने पर गाड़ी को 70 किलोमीटर तक आराम से इलेक्ट्रॉनिक मोड में चलाया जा सकता है।
आपको बता दें की इस किट को बनाने वाली कंपनी वही है, जो टाटा, बीएमडब्ल्यू, निशान और अन्न गाड़ियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वकील बनाने में मदद करती है। इस कंपनी का नाम KPIT है और यह विश्व की बड़ी कंपनियों में शुमार हैं।
भारत में गुरुग्राम बेंगलुरु और हैदराबाद में ऐसी कंपनियां अपने शुरुआती स्टेज में काम करना शुरू कर चुकी हैं और इनके कई ट्रायल सफल भी रहे हैं, जिसमें की Revolo, Folks Motor, altigreen के नाम सबसे ऊपर है। यह कीट बिना किसी सिलेंडर (EV Hybrid Car Kit Without Cylinder) के फिट होती है और इसकी बैटरी भी गाड़ियों के नीचे पैनल में फिट हो जाती है।