बिना एनओसी के नया बिजली कनेक्शन देने के सरकार के फैसले को नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने गलत ठहराया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव को देखते हुए बिल्डरों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जब नगर निगम से बिजली कनेक्शन को लेकर एनओसी ली जाती थी तो अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन पर भी निगम के पकड़ होती थी लेकिन अब विद्युत विभाग को यह पावर दी गई है कि बिना एनओसी के मीटर लग सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बिना एनओसी के मीटर लगने से जहां इलीगल कंस्ट्रक्शन को बढ़ावा मिलेगा वहीं निगम को जनरेट होने वाले रेवेन्यू में भी घाटा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला गलत है। उन्होंने कहा कि जब निगम के पास से एनओसी जाती थी तो निगम के पास रेवेन्यू इकट्ठा होता था जिससे कई विकास कार्य होते थे।
उन्होंने सरकार से जवाब मांगा है कि क्या इस रेवेन्यू की सरकार निगम को भरपाई करेगी,उन्होंने कहा कि जब भी कंस्ट्रक्शन होती है तो निगम का टेक्निकल स्टाफ सारी चीजें चेक करके उन्हें एनओसी देता था,लेकिन अब बिना एनओसी के कंस्ट्रक्शन की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए बिल्डरों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है।