To give the message of environmental protection, students of Bhawan Vidyalaya Chandigarh Shimla by bicycle

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल से भवन विद्यायल चंडीगढ़ के छात्र शिमला

फिट इंडिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए भवन विधायल चंडीगढ़ के छात्र साइकिल चला कर शिमला पहुचे ओर लोगो को फिट रहने के लिए साईकिल चलने का संदेश दिया। भवन विधायल चंडीगढ़ द्वारा साइक्लिंग एक्सपीडिशन के तहत स्कूलों छात्रो के लिए चार दिवसीय साइकिल रैली का आयोजन किया जिसमें आठ स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया। साइकल रैली चंडीगड़ से साधुपुल चायल होते शनिवार को शिमला  पहुची जहा से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई।

स्कूल की प्रिंसिपल नविता अरोड़ा ने कहा भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया एक भारत श्रेस्ट भारत सहित कई कार्यक्रम शुरू किए है और स्कूल ने भी उसी के तहत छात्रो को फिट रखने और पर्यावरण संरक्षण सहित छात्रो को फिट रखने के उद्देश्य से 14 अक्तूबर से साइकिल रैली शुरू की गई और साधु पुल चायल होते हुए शिमला पहुचे है और छात्र फिट रहे इसके लिए ये साइकल रैली निकाली गई है। 

वही छात्र भी इस दौरान उत्साहित नजर आए छात्रो का कहना है कि पहाड़ो पर साइकलिंग का अलग ही रोमांच है। ऐसे लोग लग्जरी गाड़ियों में घूमने आते है और वे पहाड़ो की सुंदरता को नही निखार पाते है और हर कही गदगी भी फैलाते है स्कूल द्वारा फिट इंडिया के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया और इसके तहत लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है।