सोलन में इन दिनों लगातार भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। 2 दिन पहले शहरी कांग्रेस के एक कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की थी वही अब इस बात को लेकर भाजपा ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कांग्रेस के ही लोग एक दूसरे को माला बनाकर कांग्रेस ज्वाइन करा रहे हैं।अपनी बात रखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस एक डूबती नैया की तरह है सब लोग कांग्रेस पार्टी का हाल जानते हैं ऐसे में कौन चाहेगा की डूबती नैया में वे पैर रखकर उसकी सवारी करें। उन्होंने कहा कि कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ है।
मदन ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों ने बीते दिनों कांग्रेस ज्वाइन की है वे पहले भी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की ओर से टिकट मांगते रहे है उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी एकजुट पार्टी है वहां से कोई भी कार्यकर्ता अपनी पार्टी को छोड़कर नहीं जाने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ही कुछ लोग राजनीतिक ड्रामा करने के लिए अपने ही लोगों को माला पहनाकर कांग्रेस ज्वाइन करवा रहे हैं।