To raise the voice of farmers and protect democracy, the general public will have to support the farmers: Manish Thakur

किसानों की आवाज बुलंद करने और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए आम जनता को देना होगा किसानों का साथ : मनीष ठाकुर

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज किसानों ने शहर के चिल्ड्रन पार्क में इकट्ठे होकर एक बैठक की जिसमें किसानों  द्वारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की बर्बरता से हत्या किए जाने की आलोचना करते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक मनीष ठाकुर ने बताया कि आज बैठक के दौरान स्थानीय मुद्दे पर भी किसानों के साथ चर्चा की गई है।

उन्होंने कहा कि किसानों से भी संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी लगातार स्थानीय मुद्दों के बारे में बातचीत कर रहे है,मनीष ने कहा कि जिला सोलन की नकदी फसलों टमाटर और अन्य नकदी उत्पाद के इन दिनों किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं, उन्होंने कहा कि किसानों पर लगातार कर्जा बढ़ता जा रहा है, कीटनाशक दवाइयों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों की केसीसी ब्याज को सरकार खत्म करें।

मनीष ठाकुर ने आम जनता से भी अपील की है कि वे लोग आगे आकर किसानों का समर्थन करें ताकि किसानों की आवाज बुलंद हो सके, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए भी अब आम जनता को आगे आकर किसानों का साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किस तरह से किसानों की आवाज को उठाया जाए इसके लिए भी आज बैठक में चर्चा की गई है।