कुत्ते से वफादार कोई जानवर नहीं होता है. वो अपने मालिक के लिए अपनी जान तक देने को तैयार रहता है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है. जहां एक पालतू कुत्ते ने खुद सीने पर गोली खाकर अपने मालिक की जान बचा ली, जबकि वह गोली उसके मालिक के लिए मारी गई थी.
यह घटना यूपी के सुल्तानपुर जिले की है. जहां कोतवाली देहात थाने के अंतर्गत विकवाजितपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर गोली चल गई. मौक-ए-वारदात पर एक पक्ष का पालतू कुत्ता भी वहां मौजूद था. मालिक पर गोली चलता देख, वह कुत्ता सामने आ गया. जो गोली मालिक के लिए मारी गई थी. कुत्ते ने अपने सीने पर खा ली. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
पीड़ित कुत्ते के मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. उसने यह दावा किया है कि उसके कुत्ते की गोली लगने से मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई सालों से गांव के विशाल श्रीवास्तव उर्फ शनि ग्राम सभा की जमीन पर गोशाला चलाते हैं. बीते दिनों उन्होंने गौशाला परिसर में गौवंश के खाने के लिए भुसौले का निर्माण शुरू करवाया था. जिसे मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर काम को रुकवा दिया था.
पुलिस के अनुसार, गांव के ही रामबरन पीजी कॉलेज के प्रबंधक अनिल वर्मा ने इसकी शिकायत की थी. उसका कहना था कि जब तक जमीन की नपाई न हो जाए. निर्माण कार्य नहीं करवाया जाए. पुलिस वहां काम रुकवाने के बाद चली गई. जिसके बाद अनिल अपने ड्राइवर के साथ गोशाला पहुंचा. वहां अनिल और विशाल में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. देखते ही देखते अनिल ने गुस्से में लाइसेंसी बंदूक निकालकर विशाल पर फायर कर दी. तभी वहां खड़े उसके पालतू कुत्ते मैक्स ने वह गोली अपने सीने पर ले ली. गोली लगने से मैक्स घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी अनिल पर शिकायत दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपी मौके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.