नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नामांकन भरने के द्वितीय दिन आज वार्ड नम्बर 10 से 17 तक के लिए कुल 12 नामांकन प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी।
हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-11 डिग्री काॅलेज से आज मुकेश सुपुत्र स्वर्गीय चमन लाल, निवासी राजगढ़ रोड समीप हरि मंदिर, वार्ड नम्बर-7 सोलन तथा अभय शर्मा सुपुत्र अशोक शर्मा निवासी गांव डमरोग, समीप बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल, वार्ड नम्बर-11 सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
उन्हांेने कहा कि वार्ड नम्बर-12 सनी साईड से आज अनु, पत्नी सुनील जग्गा, निवासी प्रकाश विला, सनी साईड, सोलन तथा मंजुला, पत्नी सुधीर ठाकुर निवासी स्वास्तिक विला, सनी साईड, सोलन एवं मधु पत्नी शमशेर सिंह निवासी बंसल काॅटेज, समीप अमित अपार्टमंेट सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वार्ड नम्बर-13 कलीन से मीरा आनन्द, पत्नी मस्त राम आनन्द, निवासी मकान नम्बर-140 वार्ड नम्बर-13 सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-15 तहसील पटरार से नेहा ठाकुर पत्नी दंवाशु रघुवंशी निवासी मकान नम्बर-4 वार्ड नम्बर-15 सोलन तथा संतोष ठाकुर पत्नी रमेश ठाकुर निवासी सांईटिस्ट काॅलोनी, खुंडी धार, सोलन एवं संतोष ठाकुर पत्नी रमेश ठाकुर निवासी सांईटिस्ट काॅलोनी, खुंडी धार, सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वार्ड नम्बर-16 रबौण आंजी से सीमा पत्नी अनिल कुमार निवासी रबौण, सोलन तथा अनीता पत्नी जगदीश चंद निवासी गांव रबौण समीप शिव मंदिर सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वार्ड नम्बर-17 बसाल पट्टी कथेड़ से धर्मपाल ठाकुर, सुपुत्र जिंदु राम निवासी गांव बेर की सेर, सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि नामांकन 24 मार्च, 2021 को भी नियमानुसार प्रस्तुत किए जा सकेंगे।