आज सूर्य ग्रहण सूतक से ग्रहण काल में करें जप तप यज्ञ, सिद्धि की होगी प्राप्ति
आज 25 अक्टूबर को भारतवर्ष में आंशिक रूप से सूर्य ग्रहण दिखाई देगा, जिस का सूतक काल दोपहर से शाम तक चलेगा। इस ग्रहण काल में जप यज्ञ करने से ग्रहण का फल लाखों गुना पुण्य में बदल जाता है।
इस बारे में पुजारी अविनेदर शर्मा ने बताया कि आज सूर्य ग्रहण है और दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम 6 बजे तज सूतक ग्रहण काल रहेगा।
ग्रहण काल मे अपने परिवार के सदस्यों का हाथ लगा कर गेहूं की एक पोटली लाल कपड़े में बांधकर गुड़ की डली उस में डाल कर रखें और जप तप करें जिससे सिद्धि की प्राप्ति होती है।
उसके बाद स्नान आदि करके पोटली किसी ब्राह्मण या मन्दिर में दान दें।
इसी तरह 8 दिसंबर को भी चंद्र ग्रहण लग रहा है और यही प्रक्रिया दोबारा दोहराएं ताकि पुण्य की प्राप्ति हो।