आज गणेश चतुर्थी का त्योहार है और देशभर में आज सभी लोग बड़ी धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाएगे. हिंदू पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था.
हर महीने गणेश चतुर्थी आती है लेकिन भाद्रपद माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को काफी खास माना जाता है. गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस दिन लोग घर में गणेश भगवान की पूजा करते हैं और पूरे 10 दिन उनकी पूजा-आराधना करते है. 10वें दिन अंनत चतुर्थी के दिन गणेश जी का विसर्जन किया जाता है. तो आज गणेश चतुर्थी के खास अवसर पर जानें गणपति जी को घर लाने का शुभ समय….
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त तिथि प्रारंभ 30 अगस्त 2022 को शाम 03 बजकर 33 मिनट से 31 अगस्त 2022 को सुबह 03 बजकर 22 मिनट तक है और पूजा का मुहूर्त आरंभ है सुबह 11 बजकर 24 मिनट से शाम 01 बजकर 54 मिनट तक है.
वर्जित चन्द्रदर्शन का समय सुबह 09 बजकर 38 मिनट से रात 09 बजकर 37 मिनट तक है. इसी के साथ गणेश चतुर्थी का चौघड़िया मुहूर्त लाभ – उन्नति: सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 07 बजकर 34 मिनट से सुबह 09 बजकर 10 मिनट तक , चर सामान्य- सुबह 09 बजकर 10 मिनट से सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक, शुभ उत्तम- सुबह 10 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक है.
गणेश चतुर्थी पर बनने वाला शुभ योग है. रवि योग सुबह 06 बजकर 23 मिनट से सितंबर 01, 12 बजकर 12 मिनट तक और शुभ योग है. प्रातः काल से पूरे दिन है.
गणेश चतुर्थी के त्योहार में कुछ खास चीजों का इस्तेमाल होता है. इन चीजों के बगैर गणेश चतुर्थी की पूजा अधूरी मानी जाती है. गंगाजल, धूप, दीप, कपूर, मूर्ति स्थापित करने के लिए चौकी, लाल रंग का कपड़ा, दूर्वा, जनेऊ, रोली, कलश, मोदक, फल, सुपारी, लड्डू, मौली, पंचामृत, लाल चंदन, पंचमेवा इत्यादि.