हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल होने के बावजूद भी हॉकी के स्तर में 1980 के बाद से गिरावट आ गई है। युवा मैदानी गेम्स छोड़कर अब नशे ओर मोबाइल की ओर ज्यादा अग्रसर हो गए है।
हॉकी के स्तर में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए । ग्रास रूट द्वारा आज से सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में अंडर 13 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 3दिवसीय इस प्रतियोगिता में 6जोन से 6लडको को और 6लड़कियों की टीम भाग लेंगी । एशिया में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में किया जा रहा है । साथ ही इस प्रतियोगिता को लिम्का बुक में भी दर्ज किया जायेगा । खिलाड़ियों की प्रतिभा को बाहर निकालने और निखारने के लिए समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होता रहना चाहिए।
ग्रास रूट की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सविता शर्मा ने बताया कि ग्रासरूट्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कल 8 मैच करवाए गए । आज आयोजित मैच में चार मैच लड़को और चार लड़कियों के मैच करवाए जायेंगे । साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रासरूट्स द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 12टीम भाग ले रही है और कल इस प्रतियोगिता का समापन हो जायेगा।