औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन द्वारा आयोजित खेलकूद सांस्कृतिक  प्रतियोगिता  का आज तीसरा दिन ,बारिश में भी चली प्रतियोगिताएं

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन द्वारा सोलन ऐतिहासिक ठोडो मैदान में खेल कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का  आज  तीसरा दिन है ।बारिश में भी खिलाड़ियों का जोश कम नहीं हुआ है। विद्यार्थी जीवन में खेल का विशेष महत्व होता है। जिसके चलते जिला सोलन की 16सरकारी और गैर सरकारी आईटीआई से 373प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है ।चार दिवसीय इस आयोजन में  6तरह की प्रतियोगिताओं में  विद्यार्थी भाग लेंगे विद्यार्थियों के  अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने के उद्देश्य को लेकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।  युवाओं का  नशे की  ओर रुझान बढ़ता जा रहा है जिसके चलते इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है युवा मैदानी गेमो को छोड़ कर अब नशे ओर मोबाइल की ओर ज्यादा अग्रसर हो रहा है। चार दिवसीय इस  आयोजन में 6तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वॉलीवॉल ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियां करवाई जायेगी। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का भी मोका मिलेगा।

डिस्ट्रिक्ट आई टी आई एसोसिएशन के वॉइस प्रेसिडेंट श्याम लाल ने बताया की आज खो खो प्रतियोगिता जो आईटीआई अर्की और आईटीआई सोलन के मध्य हुई थी उसमे सोलन टीम ने जीत हासिल की है।साथ ही उन्होंने बताया की चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में 54मैच करवाएं जाने थे जिसमे से एक तिहाई मैच हो चुके है । बारिश में भी खिलाड़ियों के अंदर पूरा जोश है