वन प्रषिक्षण संस्थान चायल में वन रक्षकों के 66वें सत्र के दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। श्री राजेश इक्का, भा0व0से0 अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल (शोध एवं प्रशिक्षण) वन विभाग हिमाचल प्रदेष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह प्रषिक्षण सत्र 01 दिसम्बर, 2021 को प्रारम्भ हुआ था और आज 03 जून, 2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें 8 वन वृतों चम्बा, धर्मशाला, सोलन, कुल्लू, मण्डी, वन्य प्राणी धर्मशाला, ग्रेट हिमालयन नैष्नल पार्क शमषी व वन्य प्राणी षिमला के सभी 48 वन रक्षक प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया एवं सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र व मेडल वितरित किये गए।
सर्वप्रथम श्री टी. वेंकटेषन, भा0व0से0 निदेषक वन प्रषिक्षण संस्थान, चायल ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया तथा संस्थान की इस प्रषिक्षण सत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच संचालन का कार्य श्री मोहित दत्ता, हि0प्र0व0से0 उप-निदेषक ने किया।
प्रथम स्थान पर वन मण्डल सुकेत के श्री यश कुमार रहे द्भितीय स्थान पर वन मण्डल करसोग के श्री अकिंत कुमार व तृतीय स्थान पर वन मण्डल सुकेत के श्री भाग सिंह रहे। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वन मण्डल भरमौर के श्री अक्षय कुमार रहे, द्भितीय स्थान पर वन मण्डल मन्डी के श्री लक्षमन व तृतीय स्थान पर वन मण्डल, डलहौजी के श्री कुलदीप कुमार रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाऐं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षुओं को अपने कार्य क्षेत्र में जाकर प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किए ज्ञान को समुचित रूप में जनता के लाभ के लिए नियम-कानून का पालन करते हुए प्रयोग करने पर बल दिया।
वन प्रषिक्षण संस्थान चायल की ओर से अन्त में मुख्य अतिथि व आए हुए अन्य अतिथि गणों का धन्यवाद संयुक्त निदेशक श्री परमिन्द्र सिंह हि0 प्र0 व0 से0 ने किया।
इस समारोह में मुख्य रूप से सर्व श्री टी0 वेंकटेषन, निदेषक, परमिन्द्र सिंह, संयुक्त निदेषक, मोहित दत्ता, उप-निदेषक, इन्द्र सिंह वर्मा, तारा दत्त, वन राजिक, ओम प्रकाष, उप-वन राजिक, प्रवीण कुमार, कनिष्ठ सहायक, अंकुष शर्मा, सुमेष राज, वैशाली ठाकुर, बन्धू शर्मा व अनुज कुमार वन रक्षक तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
2022-06-06