आज दिनांक 27जनवरी, 2023 को हिमाचल युवा शक्ति कसौली के संस्थापक व प्रतिष्ठित व्यवसायी ओमआर्य ने संगठन के अध्यक्ष रवि वर्मा वरिष्ठ सदस्य एस० पी० कश्यप और विकास चंदेल के साथ भोजनगर पंचायत की क्रिकेट टीम किंग्स XI के सदस्यों को नशा छोड़ो खेल खेलों के अंतर्गत किट आबंटित की ।

आज दिनांक 27जनवरी, 2023 को हिमाचल युवा शक्ति कसौली के संस्थापक व प्रतिष्ठित व्यवसायी ओमआर्य ने संगठन के अध्यक्ष रवि वर्मा वरिष्ठ सदस्य एस० पी० कश्यप और विकास चंदेल के साथ भोजनगर पंचायत की क्रिकेट टीम किंग्स XI के सदस्यों को नशा छोड़ो खेल खेलों के अंतर्गत किट आबंटित की ।

ओम आर्य ने अपने संबोधन में कहा खेल के महत्व को जैसे हम भूलते जा रहे हैं। आज के बच्चे मोबाइल, लैपटॉप और वीडियो गेम्स में ही खेल खेलते हैं। अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं। खेलने से शरीर को बल, माँस-पेशियों को उभार, भूख को तीव्रता आलस्यहीनता आदि की शुद्धता प्राप्त होती है। खेल खेलने से मनुष्य को संघर्ष करने की आदत लगती है। जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की महत्त्वपूर्ण आदत खेल खेलने से ही आती है। खेल हमारा भरपूर मनोरंजन करते हैं और खिलाड़ी अथवा खेल प्रेमी दोनों को खेल के मैदान में एक अपूर्व आनंद मिलता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं होती। गांव से आने वाले खिलाड़ियों में भी अच्छी प्रतिभा देखने को मिलती है ।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि मन लगाकर खेल भावना के साथ खेलें क्योंकि वही राष्ट्र विकसित या सामर्थ्यवान बन पाता है, जिस देश का युवक स्वस्थ होता है। यह तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपनी लाख व्यस्तताओं के बावजूद खेल के लिए समय निकाले।