Today, on the occasion of National Handloom Day, various programs were organized at Gayeti Theater in Shimla.

आज राष्ट्रिय हथकरघा दिवस के अवसर पर शिमला के गयेटी  थियेटर में विभिन्न  कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

राष्ट्रिय हथकरघा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज उपस्थित रहे ! इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने  यहां 5  दिनों से लगायी गयी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया ! प्रदर्शनी में कारीगरों  द्वारा दिखाई गई कलाकृतियों को उन्होंने खूब सराहा और मुख्य कार्यक्रम में हिमाचली कला और संस्कृति को दर्शाते फैशन शो का भी अवलोकन किया ! 

इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि  हथकरघा उद्योग को एक नई पहचान देने के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने यह कार्यक्रम शुरू किया था| जिसके तहत आज सातवा  हथकरघा दिवस देश सहित प्रदेश में भी मनाया जा रहा है| उन्होंने बताया कि सरकार कारिगरो के  उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसी के चलते ऑनलाइन  शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट से MOU साइन किया गया है  जिससे प्रदेश के कारीगरों को लाभ होगा ! और  हिमाचली कला  देश विदेश में पहचान मिलेगी|

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपने संबोधन मे बताया कि  हथकरघा उद्योग हिमाचल मे नया नही है ये हमारी संस्कृति की पहचान है और एक समय मे ग्रामीण क्षेत्रो मे लगभग हर एक परिवार इससे  जुड़ा था  !