8 हज़ार रुपये से भी कम कीमत वाले Infinix Smart 6 Plus की पहली सेल आज, मिल रही है छूट

इन्फिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस को आज (3 अगस्त) पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी है, जो कि इसके सिंगल वेरिएंट 3जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज के लिए है. लेकिन सेल में ग्राहक इस फोन पर 750 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो कि ICICI बैंक कार्ड पर मिलेगा. इसके अलावा कोटक बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इस फोन की सबसे खास कम कीमत में 5000mAh बैटरी और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स हैं.

Infinix Smart 6 Plus की सेल शुरू हो गई है.

इस फोन में 6.82 इंच का ड्रॉप नॉच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 90.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है. इसमें एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन) पर बेस्ड XOS 10 दिया गया है. ये फोन MediaTek Helio G25 SoC से लैस है.

यूज़र्स को इसमें 3 जीबी रैम मिलती है. साथ ही इसकी रैम को ग्राहक 3 जीबी तक और भी बढ़ा सकते हैं जिसके बाद इस फोन की रैम 6 जीबी हो जाती है. फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

ग्राहक इसे इसे क्रिस्टल वायलेट, ट्रैंक्विल सी ब्लू और मिरेकल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए Infinix Smart 6 Plus में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं.

बजट फोन में मिलेगा फेस अनलॉक फीचर
कैमरे के तौर पर फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला सेंसर 8 मेगापिक्सल का है. वहीं इसमें AI डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.