Mahakal Mandir Ujjain Old Pic : कभी मुस्लिम आक्रांताओं के शिकार बने महाकाल मंदिर का यूं तो कायाकल्प होता रहा, लेकिन अब इसकी भव्यता किसी को भी चकाचौंध करने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल मंदिर गलियारे का उद्घाटन किया तो कुछ दशक पहले के मंदिर की तस्वीर भी शेयर होने लगी।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी से मशहूर उज्जैन इन दिनों चर्चा में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘महाकाल लोक’ देश को समर्पित कर दिया है। करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से ‘श्री महाकाल लोक’ क्षेत्र का विकास किया गया है। अब महाकाल मंदिर ऐसा हो गया कि देखने वाले देखते रह जाएं। इस मंदिर ने वो दिन भी देखे थे जब उस पर आततायी मुस्लिम आक्रांताओं के हमले हुए थे। 11वीं सदी में गजनी से जबकि 13वीं सदी में दिल्ली के शासक इल्तुतमिश ने महाकाल मंदिर को ध्वस्त की थी, लेकिन हर बार हिंदू राजाओं ने महाकाल मंदिर को दोबारा खड़ा कर दिया। अतीत की तस्वीरें शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल @indiahistorypic ने 1980 में महाकाल मंदिर की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि तब का महाकाल मंदिर एक सामान्य सा मंदिर ही दिखता था। लेकिन अब इसका परिसर 47 हेक्टेयर में फैला काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से 9 गुना बड़ा है।