सोलन का अस्पताल काफी दिनों बाद फिर से खुल रहा था लेकिन , अस्पताल में कार्यरत कुछ नर्सिज़ कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके चलते अस्पताल का कुछ क्षेत्र फिर से सील किया जा सकता है | जिला स्वास्थ्य अधिकारी NK GUPTA ने जानकारी देते हुए बताया कि दो नर्सिज़ कोरोना पॉज़िटिव आई है यह दोनों चिल्ड्रन वार्ड ,गायनी वार्ड और मेडिकल वार्ड में अपनी सेवाएं दे रही थी |
जिसको लेकर अब एहतियातन कदम उठाए जा रहे है | उन लोगों की सूची बनाई जा रही है जो इन दोनों के सम्पर्क में रोगी और चिकित्स्क आए थे | उन्होंने यह भी बताया कि सोलन शहर में सन्निसाइड , कथेड़ बायपास और कोटला नाला में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव आए है | यह सभी पहले कोरोना पॉज़िटिव आए लोगों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट हैं | उन्होंने सभी शहर वासियों से आग्रह किया है कि प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है इस लिए जितना सम्भव हो सके घर पर रहें और नियमों का पालन करते रहें |