Today Weather Today: दिल्ली एनसीआर वालों के लिए आज मौसम खुशनुमा रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश का भी अनुमान है। मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में तो जमकर बादल बरसने की संभावना जताई गई है।
एमपी के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से आठ जिलों में मूसलाधार बारिश का संकेत दिया है, ये जिले ऑरेंज अलर्ट पर डाल दिए गए हैं जबकि 16 जिलों में यलो अलर्ट है। भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, गुना, आगर मालवा और शाजापुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। नर्मदापुरम, मंदसौर, खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, हरदा, नरसिंहपुर और बैतूल जिले में यलो अलर्ट है।
हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बरसात के मौसम में वादियां बेहद खूबसूरत हो जाती हैं, लेकिन पहाड़ों पर जीवन उतनी ही कठिन। मॉनसून में बादल फटना, लैंड स्लाइड जैसी प्राकृतिक आपदा का खतरा बरकरार रहता है, ऐसे में अगर आप चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले के आसपास हैं या वहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो ठहर जाए। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 26 जुलाई के बाद पूरे राज्य में बारिश बढ़ सकती हैं।