Todd Murphy: पापा शेन वार्न के साथ खेलते थे, नाथन लियोन ‘बड़े भाई’, विराट-पुजारा को निपटाने वाले स्पिनर की कहानी

India vs Australia: ​22 साल के टॉड मर्फी ऑफ स्पिनर हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले ही मैच में भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। वैसे स्पिनरों के खिलाफ अपने हाथों का इस्तेमाल करने की क्षमता की उन्होंने तारीफ भी की।
हिटमैन शो के बाद रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने खूंटा गाड़ानागपुर: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भले ही फिलहाल भारत का पलड़ा मजबूत नजर आ रहा हो, लेकिन 22 साल के ऑस्ट्रेलिया स्पिनर टॉड मर्फी हर किसी का ध्यान खींच चुके हैं। अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल सरीखे दिग्गजों को आउट करने वाले मर्फी की कहानी दिलचस्प है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस युवा प्लेयर ने पांच विकेट चटकाए हैं।
विराट-पुजारा भी परेशान
दो दिन के खेल के बाद मर्फी ने अब तक 36 ओवर्स की गेंदबाजी में 82 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं। वह भारत के खिलाफ इस उपलब्धि को आजीवन याद रखेंगे और इस पर गर्व करेंगे। दूसरे दिन के खेल के बाद वह कहते हैं, ‘पिछले दो दिन काफी खास रहे हैं और डेब्यू पर पांच विकेट लेने के साथ टॉप पर पहुंचना कुछ ऐसा है जिसे देख कर मैं आजीवन गौरवान्वित महसूस करूंगा।’

पहले पेसर बनना चाहते थे
मर्फी पहले मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे, लेकिन सिर्फ 5-6 साल पहले ही उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी शुरू की और इसका उन्हें फायदा भी मिला। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मध्यम गति की मेरी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी, इसलिए एक ऐसा समय आया जब मैं नेट में ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ अभ्यास कर रहा था। इस पर मुझे वास्तव में कुछ अच्छी प्रतिक्रिया मिली। तो वहां से यह सब शुरू हुआ। मैं इस पर और मेहनत करने लगा। यह अब तक का सबसे अच्छा काम है। इसलिए मैं आभारी हूं।’

शेन वार्न के साथ खेलते थे पिता
टॉड मर्फी 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे। बिग बैश लीग में वह सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं। टीम उन्हें नाथन लियोन के उत्तराधिकारी के रूप में देख रही है। लियोन भी उन्हें बड़े भाई की तरह स्नेह करते हैं। अपना अनुभव साक्षा करते हैं, सिखाते हैं। टॉड मर्फी के पिता जैमी मर्फी भी क्रिकेटर थे, जो मेलबर्न की ओर से खेलते थे। शेन वार्न की तरह वह इंटरनेशनल लेवल पर तो दोनों नहीं खेल पाए, लेकिन 1990 में दोनों सेंट किल्डा की ओर से खेलते थे। टॉड मर्फी ने साल 2021 में विक्टोरिया के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इंटरनेशनल मैच खेलने से पहले सिर्फ सात प्रथम श्रेणी ही मैच खेल पाए थे, जिसमें उनके नाम 25 की औसत से 29 विकेट हैं।