Toll Tax: चंडीगढ़-शिमला हाईवे का सफर होगा सस्ता, अब एक ही टोल प्लाजा पर होगी Toll Tax वसूली!

शिमला. हिमाचल प्रदेश में वैसे तो बहुत ही कम टोल प्लाजा हैं. लेकिन शिमला से चंडीगढ़ आने जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है.केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा से अब वाहन चालकों को राहत मिलेगी. नितिन गडकरी ने लोकसभा में बयान दिया है कि कोई भी टोल प्लाजा 60 किलोमीटर से कम के दायरे में नहीं हो सकता है और 60 किलोमीटर से कम दूरी के सभी टोल नाके खत्म किए जाएंगे.

दरअसल, चंडीगढ़ से शिमला की दूरी 115 किलोमीटर है और चंडीगढ़-कालका-शिमला हाईवे पर दो टोल प्लाजा हैं. चंडीगढ़ से शिमला जाने वाले हाईवे पर पंचकूला के चंडीमंदिर में पहला टोल प्लाजा है. इसके बाद दूसरा टोल प्लाजा सोलन जिले के धर्मपुर के नजदीक सनवारा में है. यहां पर चालकों को टोल चुकाना पड़ता है. लेकिन चंडीमंदिर टोल प्लाजा से सनवारा टोल प्लाजा के बीच की दूरी 30 किमी करीब है. ऐसे में अब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के बयान के मुताबिक, एक टोल प्लाजा हटाया जाएगा.