Skip to content

तेजी से पैर पसार रहा ‘टोमैटो फ्लू’, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को जारी की एडवाइजरी

कोरोना और मंकीपॉक्स का कहर अभी थमा भी नहीं है कि टोमैटो फीवर या टोमैटो फ्लू नाम के एक नए वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ाकर रख दी है. दरअसल, पिछले दिनों में देश के कई हिस्सों में टोमेटो फीवर के वायरस के मामले सामने नजर आए रहे हैं. यह बहुत ही रेयर वायरस है जिसमें हाथों में लाल रंग के फफोले हो जाते हैं. इसे टोमैटो फ्लू भी कहते हैं. इस वायरस से ज्यादातर छोटी उम्र के बच्चे ही ग्रसित होते हैं. वहीं, इस वायरस को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है.

क्या है टोमैटो फीवर..

टोमैटो फीवर एक वायरल इंफेक्शन है, जो 5 साल से कम उम्र के बच्चे को प्रभावित कर रहा है. इस वायरल इंफेक्शन का नाम टोमैटो फ्लू इसलिए रखा गया है क्योंकि टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने पर बच्चों के शरीर पर टमाटर की तरह से लाल रंग के दानें हो जाते हैं और इसकी वजह से उन्हें स्किन पर जलन और खुजली होती है. इसके अलावा इस बीमारी से संक्रमित होने पर रोगी बच्चे को तेज बुखार भी आता है. टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने वाले बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या के साथ-साथ शरीर और जोड़ों में दर्द भी गंभीर रूप से होता है.

टोमैटो फ्लू के लक्षण…

  • इसके मुख्य लक्षणों में डिहाइड्रेशन, स्किन रैशेज, त्वचा में इर्रिटेशन या खुजली शामिल हैं. लेकिन इस वायरस से पीड़ित बच्चे में ये लक्षण भी देखे जा सकते हैं.

  • शरीर पर टमाटर जैसे चकत्ते और दानें.

  • तेज बुखार.

  • शरीर और जोड़ों में दर्द.

  • जोड़ों में सूजन.

  • पेट में ऐंठन और दर्द.

  • जी मिचलाना, उल्टी और दस्त.

  • खांसी, छींक और नाक बहना.

  • हाथ के रंग में बदलाव.

  • मुंह सूखना.

  • डिहाइड्रेशन.

  • अत्यधिक थकान.

  • स्किन में जलन.

टमाटर फ्लू से बचने के उपाय…

  • हल्का गरम पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखे.

  • पर्सनल हाइजीन को मेन्टेन रखे यानी रोज नहाये और खुद को स्वच्छ बनाये और साथ ही अपने आस.

  • पास के वातावरण को साफ़ रखे.

  • यदि किसी को टोमेटो फ्लू है तो उसके निकट जाने से बचे.

  • छालों को खरोंचे नहीं.

  • नहाते समय गर्म या हल्का गुनगुना पानी का इस्तेमाल करें.

  • टमाटर फ्लू के लम्बे समय तक चलने वाले इफ़ेक्ट से बचने के लिए पर्याप्त आराम करें.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.