Tomorrow in Solan will also stop, the wheels of HRTC, under the "Quit Work Movement" will protest against 21-point demands

कल सोलन में भी थमेंगे ,HRTC के पहिए, “काम छोड़ो आंदोलन” के तहत करेंगें 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश, पथ परिवहन निगम कर्मचारियों ने ,अपनी मांगों को लेकर, निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एचआरटीसी कर्मचारियों की संयुक्त समन्वय समिति ने ,मांगों के समर्थन में 18 अक्टूबर को, प्रदेश के साथ साथ सोलन में बसें न चलाने का ऐलान किया है। चालक, परिचालक सहित वर्कशाप के कर्मचारी काम छोड़कर, हड़ताल पर रहेंगे। एचआरटीसी कर्मचारी संघ ने, सोलन में गेट मीटिग के माध्यम से, प्रबंधन और सरकार को चेताया कि, यदि उनकी 21 सूत्री मांगें नहीं मानी गई तो वे आने वाले दिनों में अपने आंदोलन को तेज करेंगे। इसमें प्रदेशभर के करीब 10 हजार कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रांत महासचिव बालकिशन ठाकुर ने बताया कि निगम के कर्मचारी अपने वित्तीय लाभ को लेकर पिछले करीब एक माह से आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार और प्रबंधन उनकी मांगों को लेकर अनदेखा कर रहा है। इसके बाद एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति ने 14 सितंबर को धरना दिया था। प्रबंधन ने एक माह के भीतर मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था। अभी तक प्रबंधन एक मांग पूरीं की है।

उन्होंने कहा कि इसलिए कल 18 अक्टूबर को 24 घंटे काम छोड़ो आंदोलन करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी कर्मचारियों की कई मांगे हैं। इसमें 15 फीसद डीए, 13 फीसद आईआर, 35 महीने का नाइट ओवर टाइम, एरियर, जीपीएफ, मेडिकल अलाउंस, पेंशनर को पेंशन नहीं मिल रहा है। सरकार ने 450 पीसमील कर्मचारियों को अनुबंध पर लाया है जबकि एचआरटीसी के 950 कर्मचारियों को अनुबंध पर नहीं लाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधन 18 तारीख को भी उनकी 21 सूत्रीय मांगें नहीं मानी गई तो कर्मचारी अपना आंदोलन तेज करेगी और कर्मचारी आने वाले दिनों में मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे।