आई टी आई सोलन छात्राओं को देगी फ्री किताबें और बस पास |
आईटीआई सोलन में विभिन्न ट्रेडों में अभी 493 सीटों में ही विद्यार्थियों ने आवेदन कर दाखिला लिया है | अभी भी हिमाचल की जानी मानी आई टी आई सोलन की काफी सीटें खाली पड़ी है | कल आवेदन का अंतिम दिन है | विभिन्न ट्रेडों में जो विद्यार्थी दाखिला लेना चाहते है उनके लिए यह सुनहरी मौका है कि वह आकर तुरंत अपनी सीट आरक्षित कर अपने भविष्य की नीवं रख सकते है | यह जानकारी सोलन आई टी आई के प्रधानाचार्य चमन लाल तनवर ने मीडिया को दी | उन्होंने कहा कि पहले विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर रहे थे लेकिन साइट ठीक से काम न करने की वजह से सभी छात्र आवेदन नहीं कर पाए है | इस लिए उन्हें मौका मिल रहा है कि वह कल आई टी आई आकर अपना दाखिला ले सकते हैं |
अधिक जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य चमन लाल तनवर ने बताया कि सोलन आई टी आई में 944 सीटें विभिन्न ट्रेडों में है जिसमे से 451 सीटों पर विद्यार्थियों ने दाखिला ले लिया है 493 सीटें अभी भी खाली है | उन्होंने बताया कि कल दाखिला लेने की अंतिम तारीख है | अगर कोई विद्यार्थी दाखिला लेना चाहता है तो वह कल आ कर आठ बजे से 11 बजे तक आवेदन कर सकता है | उन्होंने बताया कि छात्राओं में लिए आई टी आई द्वारा विशेष योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत छात्राओं को निशुल्क किताबे मिलेंगी और उन्हें बस का भी फ्री पास बना कर दिया जाएगा | उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वह कल आठ बजे सुबह आईटीआई पहुंच दाखिला लेकर कर अपनी सीट आरक्षति करें |