टौणी देवी क्षेत्र की बेटी ने पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनाती पाई है, जिससे उन्होंने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बारी के छत्रैल गांव की बेटी अदिति धलोत्रा ने पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनाती पाई है तथा धर्मशाला में नियुक्ति मिली है। अदिति ने केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर से जमा दो की पढ़ाई पूरी करने के बाद पालमपुर से पशुपालन में चिकित्सा अधिकारी की पढ़ाई पूरी की। 7 वर्ष तक पालमपुर में पढ़ाई करने के बाद अब उन्हें पशुपालन विभाग में तैनाती भी मिल गई है। उनके पिता बलदेव सिंह पूर्व सैनिक हैं तथा माता निशा देवी पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर हमीरपुर में तैनात हैं। अदिति की कुछ समय पहले धार गांव के साहिल ठाकुर के साथ शादी हो चुकी है साहिल भी सरकारी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं। ग्रामीणों के साथ ही परिजनों व ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने अदिति की सफलता पर बधाई दी है । उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर हैं, जिससे देश गौरवान्वित हो रहा है।