TOP 5 Govt Jobs: DU, भारतीय सेना, बामर लॉरी एंड कंपनी, ESIC, भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड में नौकरियां

दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज (PGDAV College Recruitment 2022) में विभिन्न विषयों/विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकली है. नोटिस के अनुसार, पीजीडीएवी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 80 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2022 है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पीजीडीएव की वेबसाइट pgdavcollege.edu.in पर जाकर करना है. असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही यूजीसी नेट परीक्षा पास किया होना चाहिए. वेतन स्तर 10 – 57,700 – 1,82,400 / – रुपये (7वां सीपीसी) है. डिटेल यहां पढ़ें 

भारतीय सेना में ग्रुप सी कैटेगरी के पदों ( indian army group c jobs) पर सरकारी नौकरियां हैं. यह भर्ती पुणे स्थित दक्षिणी कमान मुख्यालय में निकली है. सेना की ओर से 20 जून 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, दक्षिणी कमान मुख्यालय में स्टेनो ग्रेड-2, लोअर डिवीजन क्लर्क, कुक, एमटीएस (दफ्तरी), एमटीएस (मैसेंजर),एमटीएस (सफाईवाला) और एमटीएस (चौकीदार) के पदों पर कुल 32 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए दक्षिणी कमान मुख्यालय की वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म के प्रारूप के जरिए ऑफलाइन आवेदन करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2022 है. डिटेल यहां देखें- 4398734

Sarkari Naukri 2022 : जानिए सरकारी नौकरी के लिए कहां कहां वैकेंसी हैं.

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी बामर लॉरी एंड कंपनी (balmer lawrie manager posts jobs) में नौकरियां हैं. कंपनी में चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन बामर लॉरी एंड कंपनी की वेबसाइट https://www.balmerlawrie.com/ पर जाकर ऑनलाइन करना है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2022 है. डिटेल यहां देखें

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड II जूनियर स्केल पद के 28 रिक्त पदों (esic specialist grade posts) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और योग्य व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन 26 जुलाई तक कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ईएसआईसी की वेबसाइट पर जाकर करना है. आयु सीमा की बात करें तो ईएसआईसी भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 45 साल होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 26 जुलाई 2022 से की जाएगी. डिटेल यहां देखें

भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड (BDL) ने असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर एजुकेशन मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती (bdl assistant manager and other posts jobs) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो गई है. भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड में नौकरी के इच्छुक और पात्र व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिस के अनुसार कुल 18 वैकेंसी है.