जानकारी के मुताबिक़ यह कार सेंट्रल इंडिया की पहली और भारत की दूसरी सुपर इलेक्ट्रिक कार है, जो पलक झपकते ही महज 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है. इस सुपर ईवी कार की बैटरी को सिंगल चार्ज करने पर 484 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है. इसकी बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. वहीं कंपनी का दावा है कि इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर महज 23 मिनट के अंदर ही 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
इस सुपर ईवी कार को कंपनी ने ग्राहक की विशेष मांग पर तैयार किया है. इसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर के लिए मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया गया है. कार को पूरी तरह से इंसानों ने तैयार किया है. कंपनी ने बुकिंग के 5 महीने बाद कार को तैयार कर शिप के जरिए मुंबई और फिर इंदौर कस्टमर को डिलीवरी देने के लिए भेजा है.
कार को पूरी तरह से कस्टमाइज किया गया है. कार में कस्टमर की डिमांड पर 5 लाख 27 हजार रुपये की स्पोर्ट्स सीट लगाई गई हैं, जिसमें मसाजर और कुलिंग सिस्टम भी है. वहीं कार का लोगो यानी कार की बेजिंग सिल्वर कलर की आती है, जिसे कस्टमर ने ब्लैक कलर में कस्टमाइज करवाया है, जिसके लिए कस्टमर ने अलग से 3 लाख 27 हजार रुपये खर्च किए है.
कार में ड्रोन व्यू कैमरा यानी 360 डिग्री अलग से इंस्टाल कराया गया है. यह कैमरा अंदर ऐसा व्यू देता है जैसे कार के 20 फीट से वीडियो बनाया जा रहा है. इसकी कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए है.कार को एक बार फुल चार्ज करने में यह 484 किमी चलेगी, यानी लगभग 1.5 रुपए प्रति किमी के हिसाब से बिजली का लगभग खर्च होगा
कार में 93 केवी-एच की बैटरी है, जिसे फूल चार्ज करने में 93 यूनिट बिजली जलेगी. 7.5 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से कार की बैटरी 698 रुपये में फूल चार्ज हो जाएगी. बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार वह इलेक्ट्रिक कारें जिनका इस्तेमाल पारिवारिक गतिविधियों के लिए हो रहा है. उनके लिए अलग से बिजली कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं है. उन्हें घर के बिजली कनेक्शन से ही चार्ज किया जा सकता है.