ratti ram dto solan

पर्यटन व्यवसायियों को पहले वर्ष साढ़े पांच प्रतिशत ब्याज पर मिल रहा ऋण : रतीराम पर्यटन अधिकारी

लॉक डाउन के चलते हिमाचल का पर्यटन उद्योग पूरी तरह से प्रभावित हो गया था |  सोलन के होटल भी इस से अछूते नहीं थे | क्योंकि  सभी होटल बंद कर दिए गए थे इस लिए एकाएक हज़ारों कर्मचारी बेरोज़गार हो गए थे | लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ पर्यटन उद्योग धीरे धीरे पटरी पर आने लग गया है | धीरे धीरे पर्यटक भी सोलन का रुख करने लगे हैं | बेरोज़गार कर्मचारियों को फिर से रोज़गार मिलने लगा है |

पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायिओं को फिर से होटल शुरू करने में कोई दिक्क्त न हो इसको लेकर प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं चलाई है जिसका व्यवसायी लाभ भी उठा रहे है | व्यवसायियों को कार्यशील पूँजी की कमी न हो इसके लिए भी सरकार ने प्रबंध कर दिया है | जिसमे कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है इस योजना को व्यवसायी बेहद पसंद कर रहे है यह जानकारी जिला पर्यटन विकास अधिकारी  रत्ती राम ने मीडिया को दी | 

                       जिला पर्यटन विकास अधिकारी  रत्ती राम ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन होने से  पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों की कार्यशील पूँजी खत्म हो चुकी थी जिसका अहसास सरकार को हुआ और प्रदेश सरकार ने व्यवसायियों को कार्यशील पूँजी 11 प्रतिशत बयाज पर उपलब्ध करवाने की योजना बनाई |
जिसमे प्रथम वर्ष आधा ब्याज भी सरकार वहन करने जा रही है | फलस्वरूप व्यवसायी को प्रथम वर्ष महज साढ़े पांच प्रतिशत ही ब्याज देना होगा | इस योजना का  व्यवसायियों ने लाभ उठाना भी आरम्भ कर दिया है | जिला सोलन में 13 व्यवसायियों ने इस योजना के लिए आवदेन किया था जिसमे से तीन व्यवसायियों को 42 लाख का ऋण भी मिल चुका है |