लॉक डाउन के चलते हिमाचल का पर्यटन उद्योग पूरी तरह से प्रभावित हो गया था | सोलन के होटल भी इस से अछूते नहीं थे | क्योंकि सभी होटल बंद कर दिए गए थे इस लिए एकाएक हज़ारों कर्मचारी बेरोज़गार हो गए थे | लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ पर्यटन उद्योग धीरे धीरे पटरी पर आने लग गया है | धीरे धीरे पर्यटक भी सोलन का रुख करने लगे हैं | बेरोज़गार कर्मचारियों को फिर से रोज़गार मिलने लगा है |
पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायिओं को फिर से होटल शुरू करने में कोई दिक्क्त न हो इसको लेकर प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं चलाई है जिसका व्यवसायी लाभ भी उठा रहे है | व्यवसायियों को कार्यशील पूँजी की कमी न हो इसके लिए भी सरकार ने प्रबंध कर दिया है | जिसमे कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है इस योजना को व्यवसायी बेहद पसंद कर रहे है यह जानकारी जिला पर्यटन विकास अधिकारी रत्ती राम ने मीडिया को दी |