पर्यटन को लगेंगे पंख: ढाई साल बाद दिल्ली-शिमला के लिए नियमित हवाई उड़ानें शुरू

एलाइंस एअर एविएशन लिमिटेड के उप इंजीनियर विपणन यशवर्धन सिंह ने कहा कि दिल्ली-शिमला के लिए 26 सितंबर से नियमित उड़ानें शुरू हो गई हैं।

जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट।

दिल्ली-शिमला के लिए सोमवार से नियमित हवाई उड़ानें शुरू हो गईं। एटीआर 48 सीटर जहाज ने सोमवार को दिल्ली से सुबह 7:10 बजे उड़ान भरी और सुबह 8:20 बजे शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर लैंड किया। उसके बाद 8:50 बजे शिमला से उड़ान भरी और सुबह 10.00 बजे दिल्ली में लैंड किया।

फरवरी 2020 से दिल्ली-शिमला के लिए हवाई उड़ानें बंद थीं। एलाइंस एअर एविएशन लिमिटेड के उप इंजीनियर विपणन यशवर्धन सिंह ने कहा कि पहले ये उड़ानें 6 सितंबर से शुरू होनी थीं। लेकिन किन्हीं कारणों से यह नहीं हो सका। अब हवाई उड़ान का ट्रायल सफल रहने के बाद 26 सितंबर से नियमित उड़ानें शुरू हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि यात्री अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एलाइंसएयर.इन में लॉग इन करके सीट बुक कर सकते हैं। एक तरफ का किराया प्रति सीट 2,141 रुपये तय किया गया है।