गड्ढे से असंतुलित होकर पलटी टूरिस्ट बस, 12 घायल, एक यात्री का कटा हाथ

टूरिस्ट बस हिमाचल प्रदेश से नेपाल जा रही थी। बस चालक गड्ढे को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठा और बस रोड किनारे पलट गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई।

घटनास्थल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर-पलिया नेशनल हाईवे पर खुटार-मैलानी मार्ग पर पुलिया धंस जाने से बने गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर टूरिस्ट बस रोड किनारे पलट गई। हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं। एक यात्री का हाथ कट गया है

शुक्रवार रात करीब ढाई बजे एक टूरिस्ट बस हिमाचल प्रदेश से नेपाल जा रही थी। बस चालक गड्ढे को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठा और बस रोड किनारे पलट गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

सूचान पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भिजवाया। कुछ यात्री कम चोटों के कारण इलाज कराने के बाद अस्पताल से चले गए।

नेपाल के यात्री सीता वासन, सिमरन, पुष्पा, कालिंद नेपाल के अविनाश, हिमाचल प्रदेश के शिमला निवासी उदित कुमार का सीएचसी पर इलाज किया गया। उदित का हाथ कट जाने के कारण उनको राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।