पर्यटक नगरी मनाली को बड़ाग्रां बिहाल में हिमाचल का पहला आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर मिला
पर्यटक नगरी मनाली को बड़ाग्रां बिहाल में हिमाचल का पहला आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर मिल गया है। 45 करोड़ से बनकर तैयार हुए इस आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर का नाम देव लोक रखा है। हिमाचल की प्राचीनतम काष्ठकुणी शैली में निर्मित यह आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर मनाली का नया पर्यटन डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा। इस आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर में पर्यटकों के ठहरने, गोल्फ कोर्स, ओपन थियेटर, वॉच टावर, गोल्फ क्लब, रेस्तरां समेत यहां तमाम तरह की वीआईपी व वीपीआईपी सुविधाएं मिलेंगी। एशियन डिवेलपमेंट बैंक के सहयोग से लगभग 45 करोड़ रुपए खर्च कर इसका निर्माण किया गया है। हिमाचल की कला एवं संस्कृति से जुड़े उत्पादों के उत्पादन से लेकर विपणन तक की यहां सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इसके लिए छह वर्कशॉप और 54 दुकानें तैयार की गई हैं। वर्कशॉप में हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम से जुड़े उत्पादों का निर्माण होगा और 54 दुकानों में इन उत्पादों की बिक्री होगी। इससे सैकडों लोगों के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे। वॉच टावर इसका महत्त्वपूर्ण सेक्शन है। इसके उपर चढ़कर पर्यटक सेल्फी ले सकेंगे। काष्ठकुणी शैली में बने इस टावर से न केवल पूरे आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर बल्कि आसपास की मनमोहक पहाडिय़ों के भी दीदार होंगे। यहां पर सैलानियों के ठहरने के लिए काष्ठकुणी शैली में निर्मित दो भवनों 24 कमरों की व्यवस्था की गई है।
क्रान्फे्रंस हॉल, फूड कोर्ट क्लब हाउस, रेस्तरां, मेडिटेशन सेंटर और गोल्फ कोर्स सैलानियों को आकर्षित करेंगे। इसके अलावा यहां 600 से 700 दर्शकों की क्षमता वाले ओपन थियेटर का भी निर्माण हुआ है। कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने व स्वरोजगार के अवसर देने के लिए यहां छह वर्कशॉप, 54 दुकानें और दो यूथ होस्टल बनाए गए हैं।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज इसका विधिवत शुभारंभ कर इसे जनता को समर्पित किया।