लाहुल के कोकसर में लापता हुआ पर्यटक जोड़ा मनाली के होटल में मिला

ट्रैक्सी ड्राइवर को बताए बिना वापस लौट आए थे दोनों

लाहुल के कोकसर में लापता हुआ पर्यटक जोड़ा मनाली के होटल में मिला

मनाली। लाहुल (Lahaul) घूमने गया पर्यटकों का जोड़ा अचानक लापता हो गया। पुलिस के साथ आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने पूर क्षेत्र में सर्च अभियान छेड़ दिया और यह सर्च अभियान सोमवार सुबह तक जारी रही। इसी बीच खबर मिली की कि पर्यटक जोड़ा किसी वाहन से लिफ्ट लेकर मनाली (Manali) पहुंच गया है। दरसअल, यह पर्यटक जोड़ा टैक्सी करके लाहुल के कोकसर में घूम गया था, लेकिन ट्रैक्सी ड्राइवर (Taxi Driver) को वहीं पर रोकने को कहकर जोड़ा आगे निकल गया। ट्रैक्सी ड्राइवर शाम तक उनका इंतजार करता रहा, लेकिन जब यह जोड़ा वापस नहीं लौटा तो उसने कोकसर पुलिस चौकी (Koksar Police Outpost) में उनके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। इसके बाद पुलिस (Police) और आईटीबीपी जवानों ने उन्हें ढूंढने के लिए सर्च अभियान चला दिया। सोशल मीडिया में भी उनके गुम होने की जानकारी शेयर होती रही।

यहां एक गलती यह रही कि ट्रैक्सी ड्राइवर इस पर्यटक जोड़े को कोई संपर्क नंबर नहीं लिया था। पर्यटक जोड़े के गुम होने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। होटल एसोसिएशन मनाली (Hotel Association Manali) के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर और टैक्सी यूनियन मनाली के प्रधान पूर्ण चंद पोहलु ने सतर्कता दिखाते हुए होटल एसोसिएशन के ग्रुप और सभी ट्रैक्सी ड्राइवरों के साथ पर्यटकों के घूम होने की जानकारी शेयर कर दी। सुबह 11 बजे पता चला कि यह पर्यटक जोड़ा किसी से लिफ्ट लेकर मनाली में अपने होटल पहुंच गया है।

उपायुक्त लाहुल स्पीति (DC Lahul Spiti) नीरज कुमार ने बताया कि ट्रैक्सी ड्राइवर द्वारा पर्यटक जोड़े के गुम होने की सूचना देने के तुरंत बाद सर्च अभियान चला दिया था। आज सुबह भी आइटीबीपी व पुलिस के जवान सर्च अभियान में जुटे थे। उन्होंने बताया पर्यटक जोड़ा किसी वाहन में लिफ्ट लेकर मनाली पहुंच गया था। दोनों पर्यटक मनाली में सुरक्षित हैं।