पंजाब से शिमला के कुफरी घूमने आए पति ने पत्नी के सिर पर वार कर डाला। जिससे पत्नी की पी.जी.आई. में मौत हो गई है। आरोपी को पुलिस ने सोनीपत से गिरफ्तार किया है। दंपति अपने बच्चों के साथ शिमला घूमने आए थे। आरोप है कि जब वे कुफरी गए थे तो आरोपी पति ने अपनी 29 वर्षीय पत्नी पर कार के अंदर ही सिर पर वार किया। महिला ऐसे में घायल हो गई थी, जिसके चलते महिला का पी.जी.आई. में उपचार चल रहा था, लेकिन महिला की 12 अक्टूबर को पी.जी.आई. में मौत हो गई ।
एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 9 अक्टूबर को ढली थाना में मामला दर्ज किया गया जिसमें पंजाब की महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ 25 सितंबर को शिमला घूमने आए थे। 26 सितंबर को उसके पति ने उसके सिर पर वार किया। उसके बाद शिमला पुलिस ने डी.एस.पी. सी.टी. मंगत राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और पुलिस की टीम ने आरोपी 33 वर्षीय अरविंद मलिक को शुक्रवार सुबह के समय सोनीपत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।
कुफरी में जब आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर वार किया तो उस दौरान उसने एक्सीडैंट का हवाला दिया था। पति ने बताया था की कुफरी में गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ और सिर पर चोट आई है, लेकिन महिला ने बयान देकर बाद में पी.जी.आई. में मामले को लेकर सच्चाई के राज खोले थे, लेकिन उसके बाद महिला की मौत हो गई।