गर्मी से निजात पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे सैलानी, लेकिन यहां भी नहीं मिल रही राहत

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मैदानी इलाका तो तप ही रहा है, पहाड़ों की तपिश ने भी लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. मैदानी इलाकों में पड़ रही भारी गर्मी से बचने के लिए लोग पहाड़ों की तरफ आ रहे हैं लेकिन यहां भी आलम यह है कि कुछ स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.

हिमाचल में भी पर्यटकों को नहीं मिल रही गर्मी से राहत

धर्मशाला में 13 साल बाद टूटा रिकॉर्ड
हैरत की बात तो ये है कि पूरे 12 साल बाद धर्मशाला में गुजरा रविवार 37.2 डिग्री सेल्सियस तक तपा है. इससे पहले इस तरह की स्थिती साल 2009 में देखने को मिली थी, जब 37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था. साल 2009 में ठीक 13 साल पहले भी इसी तरह का तापमान धर्मशाला में देखने को मिला था. तब साल 1995 में इससे भी ज्यादा का तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था और मौजूदा हालात भी कुछ ऐसे ही देखने को मिल रहे हैं.

अलग अलग राज्यों से गर्मी से राहत पाने की उम्मीद लिये हिमाचल की पर्यटन नगरी धर्मशाला पहुंचे पर्यटकों ने मौसम की मार को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि इन दिनों क्या मैदान और क्या पहाड़? एक जैसे ही तप रहे हैं. हां, इतना जरूर है कि पहाड़ों में कुछ हद तक ठंडे पानी के झरनों, स्विमिंग पूल में नहाकर राहत मिल रही है. वहीं, गर्मियों से राहत पाने भागसू नाग, मैकलोड़गंज में घूम रही महिलाओं ने बताया कि हालांकि मैदानों के जैसे यहां भी गर्मी का मौसम है लेकिन झरनों और स्विमिंग पूल में कुछ हद तक गर्मी से राहत मिल रही है.

दूसरी तरफ कुछ पर्यटक व्यवस्थाओं से भी परेशान हैं. उनका कहना है कि झरनों या अन्य वॉटर बॉडीज पर महिलाएं खड़ी भी नहीं हो सकती हैं. पुरुष साथ ही नहा रहे हैं और ड्रिंक भी कर रहे हैं. असुरक्षा का माहौल है.

कहां कितना है न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला: 19.8, 28.6
सुंदरनगर: 17.1, 38.6
भुंतर: 15.2, 36.7
कल्पा: 9.8, 25.1
धर्मशाला: 23.4, 37.2
ऊना: 22.0, 44.4
नाहन: 26.5, 38.8
केलंग: 7.4, 21.7
सोलन: 16.7, 37.0