मनाली-केलांग मार्ग पर धुंधी के समीप रविवार दोपहर को सड़क पर बर्फ में फिसलने से एक पर्यटक वाहन सड़क पर ही पलट गया। इस वजह से लगभग आधा दर्जन अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, कुछ पर्यटकों को मामूली चोटें आई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रविवार को अटल टनल का दीदार करने के बाद मनाली लौट रहे पर्यटकों का वाहन धुंधी के समीप बर्फ पर स्किड हो गया। स्किड होने के बाद वाहन सड़क पर ही पलट गया। इस दौरान उनके पीछे चल रहे लगभग आधा दर्जन वाहन भी आपस में टकरा गए। पीछे चल रहे वाहनों को रोकने के लिए जब ब्रेक लगाई गई तो यह वाहन भी स्किड होकर आपस में टकरा गए। सडक पर पलटा वाहन उत्तराखंड का बताया जा रहा है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने आम यात्रियों व पर्यटकों से वाहन चलाते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।
2022-02-21