सोलन शहर में रेहड़ी फड़ी वालों की एक लंबी मांग अब पूरी होती दिखाई दे रही है,शहर के बाईपास में बनी वेंडर मार्केट बनकर तैयार हो चुकी है। दिवाली के बाद रेहड़ी फड़ी धारकों को यहां पर दुकान मिल सकती है। नगर निगम के कमिश्नर एल आर वर्मा ने बताया कि शहर के बाईपास में वेंडर मार्केट बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है लेकिन इस समय जिला में इलेक्शन चल रहे जिसके चलते कोड ऑफ कंडक्ट लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव समाप्त हो जाएंगे उसके बाद दुकान आवंटन करने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा,उन्होंने कहा कि उनके पास फिलहाल 100 रेहड़ी धारक रजिस्टर है और उनके पास 110 दुकाने वेंडर मार्किट के तहत बनाई गई है,नगर निगम के कमिश्नर एल आर वर्मा ने बताया कि पहले चरण में नगर निगम आधे लोगों को ही दुकान देने वाला है।
उन्होंने कहा कि अभी टाउन वंडर कमेटी का नोटिफिकेशन भी हुआ है जिसके तहत अभी नगर निगम द्वारा बैठक की जानी है जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कितने रेहड़ी धारकों को दुकान पहले चरण में दी जाएगी। बता दें कि सोलन शहर में काफी लंबे समय से वेंडर मार्किट का मुद्दा गर्माया हुआ है लेकिन अब वेंडर मार्किट लगभग तैयार हो चुकी है जिससे रेहड़ी फड़ी धारकों को दुकान मिलने की आस जग चुकी है।