बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर है. पटना चिड़ियाघर में महीनों बाद टॉय ट्रेन की सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. अब बच्चे इस ट्रेन की सवारी कर चिड़ियाघर की सैर कर सकते हैं. व भी काफी कम पैसे में. टॉय ट्रेन के दोबारा से शुरू होने के बाद खासकर बच्चों में काफी उत्साह है. अब वे पटना में शिमला जैसी मस्ती कर सकेंगे. जू प्रबंधन ने टॉय ट्रेन का किराया भी काफी कम रखा है, ताकि बच्चों की मौज-मस्ती में पैसे बाधा न बन सकें. बता दें कि टॉय ट्रेन की सेवा को रोक दिया गया था. अब महीनों बाद इसे दोबारा से शुरू किया गया है. फिलहाल स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भी चल रही हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में बच्चों के चिड़ियाघरआने की उम्मीद है.
पटना जू में जाने वाले बच्चे अब टॉय ट्रेन की सवारी कर सकते हैं. पटना जू में एक बार फिर से विजिटर्स के लिए नेकलेस टॉय ट्रेन की शुरुआत की गई है. पिछले कई महीनों से टॉय ट्रेन की सेवा बंद थी, जिसे एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. टॉय ट्रेन शुरू होने से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. टॉय ट्रेन में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी बैठकर जू का भ्रमण करते नजर आ रहे हैं. पटना जू बहुत बड़ा है और बच्चे घूमते-घूमते थक जाते हैं. ऐसे में टॉय ट्रेन की सवारी उन्हें खूब भा रही है.
टॉय ट्रेन पर बच्चे अपने अभिभावक के साथ बैठकर जू के कोने-कोने में जाकर खूब मस्ती कर रहे हैं. वे विभिन्न तरह के जानवर भी देख रहे हैं. साथ ही उनके अभिभावक भी टॉय ट्रेन का आनंद उठा रहे हैं. आपको बता दें कि टॉय ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी प्रकाश एम्यूज़मेंट को साल 2019 में दी गई थी, लेकिन पिछले कई महीने से कंपनी जू प्रशासन को शुल्क नहीं चुका पाई थी. इस कारण टॉय ट्रेन को बंद कर दिया गया था. टॉय ट्रेन चलाने वाली कंपनी को हर महीने 84 हजार रुपया देना होता है. कंपनी की ओर से बकाया राशि का भुगतान करने के आश्वासन के बाद एक बार फिर से टॉय ट्रेन का संचालन जू में शुरू कर दिया गया है.40 लोगों के बैठने की क्षमता
आपको बता दें कि इस टॉय ट्रेन में 40 लोगों के बैठने की क्षमता है और यह हर घंटे सवारी को जू का कोना-कोना घुमाता है. विजिटर्स 11 बजे, 12 बजे, 1 बजे यानी हर घंटे इस टॉय ट्रेन के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट का दाम बच्चों और बड़ों के लिए अलग-अलग है. बच्चों के लिए 20 रुपया टिकट का शुल्क रखा गया है, जबकि उनके अभिभावकों के लिए 30 रुपया शुल्क निर्धारित है.