जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Toyota (टोयोटा) अपनी लोकप्रिय एमपीवी Innova (इनोवा) के एक नए वर्जन पर काम कर रही है। टोयोटा कार प्रेमी इसका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बहुप्रतीक्षित 2023 Toyota Innova Hycross (2023 टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस) का नवंबर 2022 में इंडोनेशियाई बाजार में ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा। इससे पहले, टोयोटा इंडोनेशिया ने आगामी इनोवा हाइक्रॉस की एक आधिकारिक टीजर तस्वीर जारी की है। टीजर से नई 3-पंक्ति एमपीवी की सामने की स्टाइल का पता चलता है, जो कोरोला क्रॉस केसाथ ही टोयोटा के वैश्विक मॉडल्स से प्रेरित लगती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशियन-स्पेक मॉडल का नाम Toyota Innova Zenix (टोयोटा इनोवा जेनिक्स) हो सकता है। जबकि भारत-स्पेक मॉडल का नाम Innova Hycross (इनोवा हाइक्रॉस) हो सकता है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक प्रमुख फ्रंट फेसिया के साथ आता है, जिसमें कोरोला क्रॉस से प्रेरित एक बड़ा और सीधा हेक्सागोनल ग्रिल है। यह एक बिल्कुल नए हेडलैंप सेटअप के साथ आता है, इसमें दो एल-आकार के इंसर्ट हैं जिसमें मुख्य यूनिट है। बोनट पर स्टॉन्ग क्रीज दिखाई दे रही है, जबकि बम्पर में त्रिकोणीय फॉग लैंप हैं। नए मॉडल को क्रॉसओवर-एमपीवी के रूप में पोजिशन किए जाने की सबसे ज्यादा संभावना है।
वाहन के पिछले जासूसी छवियों से पता चलता है कि नई इनोवा हाइक्रॉस में इंडोनेशिया में बिक्री होने वाली Avanza (अवंजा) एमपीवी से स्टाइलिंग एलिमेंट्स हैं। एमपीवी के पिछले हिस्से में एलईडी ब्रेक लाइट के साथ हॉरिजंटल टेल-लैंप और नए स्टाइल वाले 10-स्पोक अलॉय व्हील हैं। नया मॉडल 2,850 मिमी व्हीलबेस पर चलेगा और इसकी लंबाई लगभग 4.7 मीटर होगी। बड़ा व्हीलबेस टोयोटा को केबिन के अंदर ज्यादा जगह बनाने में मदद करेगा। मौजूदा मॉडल की तरह ही, नई इनोवा हाइक्रॉस में कई सीटिंग ऑप्शन होंगे।
2023 टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कई सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स से लैस होगी, जो इस समय इनोवा क्रिस्टा में नहीं मिलता है। फीचर्स की बात करें तो, नई एमपीवी में 360-डिग्री कैमरा, एक फैक्ट्री-फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स के लिए एक ‘ओटोमन फंक्शन’, वायरलेस कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स मिलते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस टोयोटा सेफ्टी सेंस (TSS) के साथ आएगी। यह टोयोटा की एडीएएस टेक्नोलॉजी है जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, पैदल यात्री पहचान के साथ प्री-कोलिजन सिस्टम, रोड साइन असिस्ट, डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हाई बीम जैसे फीचर्स हैं।