Toyota Kirloskar Motor (TKM), टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने एलान किया कि कंपनी ने अक्तूबर 2022 के महीने में कुल 13,143 गाड़ियों की बिक्री की है। टीकेएम ने अक्तूबर 2021 में 12,440 गाड़ियों की बिक्री की थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्तूबर 2022 तक संचयी थोक बिक्री में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 56 प्रतिशत की आशाजनक बढ़ोतरी देखी गई है। अक्तूबर 2021 की थोक बिक्री की तुलना में अक्तूबर 2022 में टीकेएम ने 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
महीने की बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, टीकेएम के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग, अतुल सूद ने कहा, “जब से हम सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मॉडल – अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लिए मजबूत बुकिंग देख रहे हैं, तब तक मांग बढ़ती जा रही है। टोयोटा की बिल्कुल नई एसयूवी को हमारी अपेक्षाओं से ज्यादा बुकिंग ऑर्डर के साथ अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। नई टोयोटा एसयूवी की डिलीवरी भी जोरों पर है, क्योंकि ग्राहक इस त्योहारी सीजन में अपने पसंदीदा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को घर ले जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल, फॉर्च्यूनर, लीजेंडर, केमरी और वेलफायर जैसे हमारे प्रमुख मॉडल पूछताछ और ऑर्डर दोनों के मामले में अच्छा आकर्षण हासिल कर रहे हैं। कूल न्यू फुल मॉडल चेंज ग्लैंजा भी इस साल अप्रैल में अपनी शुरुआत के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।”
कंपनी की अन्य खबरों की बात करें तो, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा का सीएनजी मॉडल लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर आनेवाली टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी की अनाधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
हाल ही में लीक हुए एक दस्तावेज के मुताबिक, Toyota Glanza CNG को तीन वैरिएंट्स – S, G और V में पेश किया जाएगा। सभी मॉडलों में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन सीएनजी मोड में 6,000 rpm पर 76 bhp का पावर जेनरेट करने का दावा करता है। यह इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।