टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर हिट या फ्लॉप ? जानें सितंबर में कितनी हुई सेल

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर  ने पिछले महीने कुल 1163 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर ने पिछले महीने कुल 1163 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की

नई दिल्ली. हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) के लिए मार्केट में काफी बज क्रिएट हो चुका है. भारत में इस कार की टक्कर Hyundai Creta, Kia Seltos, VW Taigun, Skoda Kushaq, और Maruti Grand Vitara जैसी कारों से होगी. यह कार बढ़िया फीचर्स और गुड लुक्स का एक शानदार पैकेज है.

यह कार भारतीय बाजार में ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर ने पिछले महीने कुल 1163 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की और आने वाले महीनों में और बेहतर आंकड़े दर्ज करने की उम्मीद है. एसयूवी की कीमत 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है और इसे चार ट्रिम विकल्पों – ई, एस, जी और वी में पेश किया गया है.

इंजन और पावर
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर अपने पावरट्रेन विकल्पों और आधार को मारुति ग्रैंड विटारा के साथ साझा करता है. एसयूवी का प्रोडक्शन कर्नाटक में बिदाड़ी में टोयोटा प्लांट में किया जाएगा और यह सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसे दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा – 1.5L NA K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5L TNGA स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल. जहां 1.5L K15C मोटर क्रमशः 102 PS और 135 Nm की पीक पावर और टॉर्क आउटपुट देता है, वहीं दूसरी ओर मजबूत-हाइब्रिड इंजन का अधिकतम दावा 116 Ps का पावर आउटपुट है.

ये फीचर्स भी मौजूद
सेगमेंट में पहली हाइब्रिड एसयूवी होने के अलावा, नई अर्बन क्रूजर हैयडर को HUD, सराउंड-व्यू कैमरा, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक बड़ा सनरूफ, पुश-बटन जैसी सुविधाओं की एक लंबी सूची के साथ पेश किया जाएगा. स्टार्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और सीट वेंटिलेशन जैसे प्रीमियम फीचर्स भी इस कार में मौजूद हैं. SUV को सभी LED लाइट्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, LED DRLs, और बहुत कुछ के साथ पेश किया जाएगा. टोयोटा भारत में नई अर्बन क्रूजर, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और अगली पीढ़ी की टोयोटा फॉर्च्यूनर सहित कई नए मॉडल्स लॉन्च करने के लिए भी कमर कस रही है.