Diwali पर Toyota का तोहफा, नए अवतार में आ रही Innova, धांसू होंगे फीचर्स, जानें कब होगी लॉन्च

इनोवा क्रिस्टा मॉडल वर्तमान में भारत में काफी पॉपुलर है.

इनोवा क्रिस्टा मॉडल वर्तमान में भारत में काफी पॉपुलर है.

नई दिल्ली. दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा अगले महीने अपनी कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) से पर्दा उठाएगी. कंपनी इसे पहले इंडोनेशनिया में लॉन्च कर सकती है. वहीं इंडिया में इस कार को 2023 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है.

सूूूत्रों के अनुसार इनोवा के इस नए मॉडल का डेब्यू कंपनी नोएडा में होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में कर सकती है. हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी अभी कंपनी की ओर से जारी नहीं की गई है.

इंडिया में हाईक्रॉस नाम से होगी लॉन्च

कंपनी इस एमपीवी को इंडिया में हाईक्राॅस के नाम से लॉन्च करेगी. वहीं इंडोनेशिया में इसे इनोवा जेनिक्स नाम दिया जाएगा. कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से एमपीवी में अलग-अलग सिटिंग कॉन्फिगरेशन होंगी और इसे मौजूद इनोवा क्रिस्टा के साथ ही रिटेल किया जाएगा. गौरतलब है कि क्रिस्टा को कंपनी ने 2016 में लॉन्च किया था.

होगा अपमार्केट मॉडल

माना जाता है कि आने वाली एमपीवी क्रिस्टा की तुलना में अपमार्केट होगी. इसमें इंजन अपग्रेड के साथ ही कई तरह के कॉस्मैटिक बदलाव भी होंगे. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की मैन्युफैक्चरिंग में खास आर्किटेक्चरल टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है जिससे इसके केबिन और बूट स्पेस को बढ़ाया जा सके.

स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड पेट्रोल इंजन

टोयोटा इनोवा की इस नई जनरेशन में हाईब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करने जा रही है. इससे कार का माइलेज बढ़ेगा और रोजमर्रा की ड्राइविंग कंडीशंस में इसका इस्तेमाल आसान होगा. वीं इसके फीचर्स की बात की जाए तो कनेक्टेड टेक के साथ बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनारॉमिक सनरूफ, टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग डॉक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा.