नई दिल्ली. ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का 309 करोड़ रुपये का आईपीओ दूसरे दिन 54 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. ग्रे मार्केट में भी शेयर को लेकर ज्यादा क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है. बता दें कि यह पब्लिक इश्यू आज याने बुधवार, 12 अक्टूबर, 2022 को बंद हो जाएगा. शुक्रवार को मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों से ₹139 करोड़ से थोड़ा अधिक जुटाया है.
बाजार के अवलोकन के अनुसार, Tracx Tech के शेयर आज ग्रे मार्केट में 8 रुपये के प्रीमियम (GMP) पर उपलब्ध हैं. Tracxn Technologies के IPO को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज नजर नहीं आ रहा है. ग्रे मार्केट में शेयर फ्लैट ट्रेड कर रहा है. बता दें कि इसके शेयरों का अलॉटमेंट 17 अक्टूबर को हो सकता है. वहीं, 20 अक्टूबर को कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE पर हो सकती है.
ये भी पढ़ें: ‘भारत क्यों छोड़ना चाहते हैं कुछ Startups?’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हमें बताएं परेशानी, करेंगे समाधान
प्राइस बैंड 75 से 80 रुपये प्रति शेयर
Tracxn Technologies के 3,86,72,208 शेयरों के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 75 से 80 रुपये प्रति शेयर का तय किया है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. ओएफएस में प्रमोटरों नेहा सिंह और अभिषेक गोयल द्वारा प्रत्येक में 76.62 लाख शेयरों की बिक्री होगी, फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल और सचिन बंसल द्वारा प्रत्येक के 12.63 लाख शेयरों तक की बिक्री होगी. कंपनी को आईपीओ से 309 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
इतने रुपये करना होगा निवेश
इसका एक लॉट 185 शेयरों का है. इस हिसाब से एक लॉट के लिए कम से 14,800 रुपये निवेश करने होंगे. वह अधिकतम 13 लॉट यानी 2405 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है और अधिकतम 1,92,400 रुपये निवेश कर सकता है. इस आईपीओ में योग्य संस्थागत निवेशकों (QII) के लिए 75 फीसदी कोटा रिजर्व होगा, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 15 फीसदी का कोटा रिजर्व होगा. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10 फीसदी की हिस्सेदारी रिजर्व होगी.
कंपनी का बिजनेस
Tracxn Technologies की शुरुआत साल 2012 में की गई थी. इसके फाउंडर नेहा सिंह और अभिषेक गोयल हैं. यह प्राइवेट कंपनियों के लिए मार्केट इंटेलिजेंस डाटा मुहैया कराती है. कंपनी के पास एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल है और एक SaaS आधारित प्लेटफॉर्म ट्रैक्सएन के रूप में सॉफ्टवेयर संचालित करती है. 30 जून 2022 तक कंपनी के 58 देशों में 1,139 कस्टमर अकाउंट हैं और 3,271 यूजर्स हैं.