लगातार बढ़ती महंगाई से ,आम जनता त्रस्त हो चुकी है, खाद्य पदार्थों के साथ-साथ पेट्रोल डीजल के दामों के बढ़ने से ,आम जनता का हाल बेहाल हो चुका है,लेकिन आम जनता के साथ-साथ बढ़ती महंगाई का असर, व्यापार पर भी देखा जा रहा है। इन दिनों त्योहारी सीजन है और, लोग घरों से बाहर निकल कर ,खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। सोलन शहर के बाजार कि अगर बात की जाए तो, रोजाना लोगों की भीड़ बाजारों में देखी जा रही है, लेकिन लोग खरीदारी करने में ,दिलचस्पी बेहद कम दिखाई दे रहे हैं।
सोलन शहर के चौक चौक बाजार के व्यापारी, साहिल का कहना है कि, कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में ,उनके बिजनेस को काफी नुकसान हुआ है,उनका कहना है कि ,लोग बाजार तो आ रहे हैं लेकिन, पहले की तरह खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल करवाचौथ का त्यौहार ,आने वाला है ऐसे में महिलाएं ,बाजारों में शॉपिंग के लिए पहुंच रही है,उन्होंने कहा कि ,करवा चौथ के लिए भी काजल,मेहंदी व अन्य वस्तुओं के दामों में 20 से 30% तक की बढ़ोतरी हुई है,
साहिल ने बताया कि, लॉक डाउन के कारण, रेट बड़े हैं लेकिन चीजों की क्वालिटी में भी कमी आई है जिसको देखते हुए ,लोग खरीदारी कम कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि, छोटे दुकानदार के बारे में, सरकार को कोई नीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि, दुकानदार अगर छुट्टी करता है तो, उसे अपने व्यवसाय का नुकसान होता है ,और टैक्स भी देना पड़ता है और अगर काम करता है तो भी, उसे टैक्स देना पड़ता है इसलिए सरकार को छोटे व्यापारियों के बारे में भी, कोई नीति बनानी चाहिए ,ताकि छोटा व्यापारी भी, कोरोनाकाल में हुए घाटे से उभर सके।