हिमाचल में क्यू फार्म पर व्यापारी लगा रहे राजस्व में सेंध, अब तक डेढ़ लाख जुर्माना

बिलासपुर, 20 सितंबर : हिमाचल प्रदेश में वर्तमान समय में फलों का सीजन चला हुआ है। प्रदेश में सबसे अधिक बिक्री सेब की हो रही है, जिससे प्रदेश सरकार को काफी मुनाफा हो रहा है। इस मुनाफे में आढ़ती और व्यापारी सेंध लगा रहे हैं।

व्यापारी सेब की गाड़ियां भरकर ले जा रहे हैं, जिसके लिए वाहन चालकों के पास क्यू फार्म होना जरूरी है। हैरानी की बात है कि इस क्यू फार्म में गलत जानकारी देकर व्यापारी हजारों रुपए का चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामले में चैक पोस्ट के अधिकारियों ने लाखों रुपए का जुर्माना वसूल किया है।

ताजा मामले में चैक पोस्ट पर 25 हजार का जुर्माना वसूला गया है। चैक पोस्ट अधिकारी नंद लाल का कहना है कि इस वाहन में क्यू फार्म पर गलत जानकारी दी गई थी, जिसके चलते 25 हजार का जुर्माना लगाया है। वहीं अब तक करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।