प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सोलन में भी शनिवार और रविवार को बाज़ार बंद किया गया है | जिसमे ज़रूरी सामान की दुकानों को छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं | व्यापारी इन सभी आदेशों का पालन भी कर रहे हैं | इस बंद को लेकर व्यापारियों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है | कुछ इस बंद को कामयाब मान रहे हैं तो कुछ व्यापारियों का मानना है कि इस बंद से कोरोना पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है | उन्होंने कहा कि बाज़ारों में कोरोना के डर से ग्राहक पहले ही बेहद कम है | लोग खुद बेहद जागरूक हैं ऐसे में लोक डाउन लगा कर व्यापारियों को केवल हानि उठानी पड़ रही है | इस लिए प्रदेश सरकार को कुछ प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है |
सोलन के व्यापारियों ने मिली जुली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाज़ार में कुछ दुकानें खुली है तो कुछ बंद है | शहर वासियों पर कोई पाबंदी नहीं है वह जहाँ चाहे आ जा सकते हैं | ऐसे में बाज़ारों में भी लोग आ रहे हैं | उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि अगर बाज़ार बंद ही करना है तो सभी तरह की आवाजाही पर रोक लगे | दुकाने कुछ समय के लिए ही खुले | तब बाज़ार बंद से कोरोना को नियंत्रण किया जा सकता है | अन्यथा शहर वासी बाज़ारों , होटलों और रेस्टोरेंट में घूम रहे हैं | वहीँ व्यापारियों के एक वर्ग का मानना है कि जिला प्रशासन द्वारा बंद का निर्णय स्वागत योग्य है |यह फैंसला काफी कारगर साबित होता नज़र आ रहा है | बाज़ारों में लोग भी कम आ रहे हैं |