Traffic closed on Srinagar-Leh National Highway due to rain and snowfall in many parts of Jammu and Kashmir

Gulmarg Snowfall

Gulmarg Snowfall – फोटो : साकिव नबी

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को बदले मौसम के बीच कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई। घाटी के पर्वतीय क्षेत्रों में सफेद चादर बिछने से सर्दी ने जोर पकड़ा है। जम्मू संभाग के भी कई इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है। हल्की बारिश के साथ श्री माता वैष्णो देवी के भवन में ठंड बढ़ी है।

बर्फबारी से फिसलन के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री तक गिर गया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार बुधवार को जम्मू कश्मीर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 5 नवंबर को दोबारा बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसका कश्मीर में 4 नवंबर से ही असर दिखेगा।

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजीला पर बर्फबारी हुई है। विश्व विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग के साथ सिंथन टॉप, द्रास, मीना मर्ग, राजदान पास आदि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ गिरी है। राजधानी श्रीनगर में सोमवार की रात तेज बारिश के बाद मंगलवार दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर बाद बादल छाए रहने से सर्दी में बढ़ोतरी हुई है।

यहां दिन का तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री गिरकर 17.6 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम में बीती रात का न्यूनतम तापमान 6.0 और गुलमर्ग में 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधमपुर के कई हिस्सों में सुबह हल्की बारिश हुई। श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में भी हल्की बारिश हुई। जम्मू में धूप के साथ बादल छाए रहे। यहां दिन का तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री गिरकर 29.4 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में बीती रात का न्यूनतम तापमान 7.6, बटोत में 11.2, कटड़ा में 16.0 और भद्रवाह में 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी में बर्फबारी, जोशीमठ में ओलावृष्टि

मंगलवार दोपहर को अचानक मौसम बदला और हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। जोशीमठ में जमकर ओलावृष्टि होने से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ था लेकिन मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। वहीं जोशीमठ में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से क्षेत्र में शीतलहर चल रही है। हालांकि बदरीनाथ में बारिश या बर्फबारी नहीं हुई लेकिन मौसम बदला हुआ है। इससे धाम में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।