प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिमला में होने वाली रैली के लिए ट्रैफिक प्लान बदल दिया है। मंगलवार को शिमला शहर में बसों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। हालांकि रूटीन रूट पर लोकल बसें चलती रहेगी। शिमला पुलिस ने प्रधानमंत्री की रैली के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। रैली में आने वाली छाेटी गाड़ियाें और बसाें के लिए ड्रापिंग, पिकअप और पार्किंग की जगह तय की गई हैं। शहर में बसाें और गाड़ियाें के लिए तीन जाेन बनाए गए हैं। इसमें ऊपरी शिमला, साेलन और निचले हिमाचल से आने वाली बसों के रूट तय हैं। इन तीनाें जाेन से आने वाली बसाें और गाड़ियाें काे पार्क करने का ये प्लान तैयार किया गया है। जहां गाड़ियां और बसें खड़ी हाेंगी, वहां से शहर के लिए शटल बसें चलाई जाएगी।
यह होगा ट्रैफिक प्लान
ऊपरी शिमला से आने वाले वाहन
1. रूट: ढली चाैक, ढली बायपास, संजाैली काॅलेज चाैक और यू टर्न।
2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: संजाैली काॅलेज के पास और चलाैंठी।
3. पार्किंग: ढली संजाैली बायपास, भट्टाकुफर राेड़।
4. पिकिंग अप: ढली टनल, पेट्रांल पंप के पास।
इस रूट पर छाेटी गाड़ियां
1. रूट: ढली चाैक, ढली बायपास, संजाैली काॅलेज चाैक, आईजीएमसी नाला और ऑकलैंड टनल।
2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: ऑकलैंड टनल, आईजीएमसी नाला और संजाैली।
3. पार्किंग: ढली सब्जी मंडी, भट्टाकुफर फ्रूट मंडी, हैलीपेड राेड़, संजाैली बायपास।
4. पिकिंग अप: ये वहीं से रहेगी, जहां पर वाहन पार्क हैं।
साेलन रूट से आने वाली (बसें)
1. रूट: शाेघी, टूटीकंडी, 103 टनल, कार्ट राेड़, खलीणी।
2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: 103 टनल, बैंड बाॅक्स एंड लिफ्ट।
3. पार्किंग: टूटीकंडी एमसी पार्किंग।
4. पिकिंग अप प्वाइंट: तारादेवी राेड़ और एमसी पार्किंग टूटीकंडी।
छाेटी गाड़ियां
1.रूट: शाेघी, टूटीकंडी, 103 टनल, कार्ट राेड़।
2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: 103 टनल के पास।
3. पार्किंग: टूटीकंडी एमसी पार्किंग।
4. पिकिंग अप: टूटीकंडी एमसी पार्किंग।
लोअर हिमाचल से आने वाली बसें
1 .रूट: शाेघी, बालूगंज, कार्ट राेड़, खलीणी बायपास, चक्कर, तवी माेड़।
2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: 103 टनल के पास, ओल्ड बस स्टैंड, सब्जी मंडी लिंक राेड़।
3. पार्किंग: तवी माेड़, तवी राेड़ के पास से।
4. पिकिंग अप: तवी माेड़ से।