कुनिहार जनपद में ट्रैफिक समस्या पर कंट्रोल किया जाए

कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनीराम तंनवर दीप राम ठाकुर संतराम ‌ गोपाल पंंवर ज्ञान ठाकुर विनोद जोशी बलबीर चौधरी सनी राघव ओम प्रकाश ठाकुर हरिराम ठाकुर हेमराज चौधरी बाबूराम तंवर भाग मल तंवर ने अपने संयुक्त बयान मे पुलिस अधीक्षक सोलन से मांग की है कि कुनिहार में प्रतिदिन कई वाहन हादसे हो रहे हैं जिसके लिए पुलिस द्वारा कंट्रोल करना जरूरी है।विकास सभा ने कुछ समय पहले भी यह मांग की थी कि यहां पर ट्रैफिक पुलिस नियुक्त की जाए जब पुरानी चौकी थी तो ट्रैफिक के लिए एक हवलदार व दो कांस्टेबल तैनात किए गए थे मगर कुछ अरसे के बाद उन्हें वहां से हटा दिया गयाअब जबकि कुनिहार में पुलिस थाना खोला गया है तो ट्रैफिक कंट्रोल होना जरूरी है। थाना में काफी संख्या में पुलिस के जवान है जो अब यह व्यवस्था आसानी से की जा सकती है। या पुलिस विभाग अलग से ट्रैफिक पुलिस यहां पर नियुक्त करें।सभा मांग करती है कि एक ट्रैफिक जवान को हॉस्पिटल के नजदीक क्रॉसीग पर एक पुरानी चौकी के पास व एक पुराना बस स्टैंड मैं सुबह से शाम तक तैनात किया जाए। इसी प्रकार कोठी‌‌ घाटी से लेकर पुराने बस स्टैंड तक इन्हीं जगहों पर स्पीड ब्रेकर भी लगाये जाने‌ चाहिए ताकि गाड़ियों की रफ्तार धीमी की जा सके यह हादसों में मानव जीवन बचाने के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि कुनिहार से ही चारों तरफ को गाड़ीयां जाती है।